जय जिनेंद्र
आपके द्वारा बनाया गया मीरपुर जैन मंदिर का वीडियो हमने देखा।
अति सुंदर आकर्षक वीडियो मनमोहक, मन को भाने वाली आवाज के साथ वही पुरानी यादें जो 'बिनाका गीतमाला' में अमित शाहनी साहब की एवं महाभारत में 'मैं समय हूं' की आवाज हरीशभिमानी साहब की थी, उसी अंदाज में सिरोही की आवाज श्री राजेंद्र जी नरूकाजी की है जिस आवाज और अंदाज में पूरे मंदिर का विवरण दिया गया है। आवाज काफी शानदार है, फोटोग्राफी अति सुंदर है। मनमोहक फोटोग्राफी के साथ ऐसा लगता है कि हम स्वयं वहां पर मौजूद हैं। आपके द्वारा यह जारी किया गया वीडियो जैन यात्रा इसी तरह जारी रहनी चाहिए जिससे लोगों को पुरानी धरोहर का पता चले।
एक बार पुनः आपका एवं आपकी पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद, अनुमोदना।
जय जिनेंद्र
जय विक्रम, सिरोही
१५ फरवरी, २०२१
Copyrights © All Rights Reserved by The Jain Foundation Design : e9ds
Drop Your Comment